आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और डाबर इंडिया (Dabur India) में खरीदारी, जबकि यूनियन बैंक (Union Bank) में बिकवाली की सलाह दी गयी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारती एयरटेल में 371-372.30 रुपये से ऊपर खरीद कर 377.50/381 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 368.70 रुपये का रखें।
डाबर इंडिया में 204-205 के दायरे में खरीद कर 208/210 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 202.50 रुपये का रखा जा सकता है।
दूसरी ओर, यूनियन बैंक में 193.50 रुपये से नीचे बेच कर 189.50/187.50 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 195.50 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2014)
Add comment