आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) में खरीदारी, जबकि जिंदल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel & Power) में बिकवाली की सलाह दी गयी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा में 893.50-891.50 रुपये के दायरे में खरीद कर 905/913 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 885 रुपये का रखें।
अल्ट्राटेक सीमेंट में 2555 से ऊपर खरीद कर 2588/2605 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 2536 रुपये का रखा जा सकता है।
दूसरी ओर, जिंदल स्टील में 277-278 रुपये से नीचे बेच कर 272.50/270 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 280.20 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2014)
Add comment