आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) और इंडिया सीमेंट्स (India Cements) में खरीदारी, जबकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) में बिकवाली की सलाह दी गयी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एक्साइड इंडस्ट्रीज में 159-159.50 रुपये के दायरे में खरीद कर 162.25/163.75 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 157.60 रुपये का रखें।
इंडिया सीमेंट्स में 107.50-108 के दायरे में खरीद कर 110/111.20 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 106.65 रुपये का रखा जा सकता है।
दूसरी ओर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 185.50 रुपये से नीचे बेच कर 182.50/181 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 187.20 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2014)
Add comment