आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में बजाज ऑटो (Bajaj Auto), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और पावर ग्रिड (Power Grid) में खरीदारी, जबकि आरईसी (REC) में बिकवाली की सलाह दी गयी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बजाज ऑटो में 2190-2195 रुपये से ऊपर खरीद कर 2220/2235 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 2178 रुपये का रखें।
अंबुजा सीमेंट में 217-217.50 के दायरे में खरीद कर 221.25/223.50 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 215.25 रुपये का रखा जा सकता है।
पावर ग्रिड में 135.50-136 रुपये के दायरे में खरीद कर 138.55/140 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 134.35 रुपये का रखें।
दूसरी ओर, आरईसी में 283.50 रुपये से नीचे बेच कर 278.50/276 और इससे नीचे का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 286 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2014)
Add comment