शेयर मंथन में खोजें

क्या पीएनबी (PNB) का शेयर अभी खरीदना चाहिए : विजय चोपड़ा की सलाह

अमोल जैन, पुणे : क्या पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का शेयर अभी लंबी अवधि के लिए खरीदना ठीक रहेगा, या इससे दूर रहें?
विजय चोपड़ा, एमडी एवं सीईओ, इनॉक वेंचर्स : मूल्यांकन के आधार पर तो पीएनबी का शेयर अच्छा लगता है, लेकिन इसका पिछला प्रदर्शन (ट्रैक रिकॉर्ड) देख कर मुझे लगता है अगर सरकारी बैंकिंग शेयरों में रहना है तो शीर्ष शेयरों में ही रहा जाये। पीएनबी में तो सबसे ज्यादा एनपीए का रिकॉर्ड भी बना था।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) पर राजेश अग्रवाल की सलाह

अमोल जैन, पुणे : बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) की आगे की चाल कैसी रहेगी?

टीसीएस (TCS) के एबिट मार्जिन में मजबूत सुधार, होल्ड रेटिंग : आईडीबीआई कैपिटल

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) या टीसीएस (TCS) के तिमाही नतीजों पर जारी समीक्षा रिपोर्ट में ब्रोकिंग फर्म आईडीबीआई कैपिटल ने कहा है कि ये नतीजे उसके अनुमानों के मुताबिक रहे हैं।

जेपी एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) में फँसे हैं, और खरीद लें क्या?

मोहम्मद सोयेब, अहमदाबाद : मैंने जेपी एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) के 1,000 शेयर सितंबर 2018 में 11.10 रुपये के औसत भाव पर खरीदे थे। क्या मुझे इसमें और खरीदारी करनी चाहिए, जिससे मेरी औसत लागत कम हो जाये, या इसे छोड़ दें?

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"