ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार 16 नवंबर के एकदिनी कारोबार के लिए इंडो काउंट (Indo Count), एसीसी (ACC), रैम्को सीमेंट्स (Ramco Cements), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) के शेयर खरीदने और भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) के शेयर बेचनेकी सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने इंडो काउंट(120.60) को 129.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 114.00 रुपये रखने के लिए कहा है। एसीसी(1770.85) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1805.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,745.00 रुपये होगा। रैम्को सीमेंट्स(700.85) को 720.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 685.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम (413.80) को 424.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 406 रुपये का है। उन्होंने भारत फाइनेंशियल(951.00) को 920.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 975.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 16 नवंबर 2017)
Add comment