
पहलगाम में आतंकियों ने मंगलवार को 26 भारतीयों की निर्ममता से हत्या कर दी थी। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। इस आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा नजर आ रहा है। दूसरी तरफ, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को बड़ी राहत दी है। एलआईसी ने क्लेम निपटाने की प्रक्रिया में ढील देने का ऐलान किया है।
एलआईसी की तरफ से जारी बयान में इस संबंध में कहा गया है कि प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता की जायेगी। इसके लिए वित्तीय राहत प्रदान करने के लिए क्लेम निपटान में तेजी लायी जायेगी। एलआईसी के सीईओ और एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि एलआईसी पॉलिसी के दावेदारों की मुश्किलों को कम करने के लिए कई तरह की राहत देने का ऐलान किया गया है। एलआईसी ने कहा कि दावेदार किसी भी तरह की मदद के लिए नजदीकी एलआईसी शाखा या ग्राहक क्षेत्रों से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा वे 022-68276827 पर कॉल कर सकते हैं।
क्लेम निपटान की प्रक्रिया जल्द होगी पूरी
उनके बयान के मुताबिक, मृत्यु प्रमाण पत्र के स्थान पर आतंकवादी हमले में पॉलिसीधारक की मृत्यु या केंद्र/राज्य सरकार द्वारा किसी भी मुआवजे के सरकारी रिकॉर्ड में मौजूद साक्ष्य को मृत्यु के प्रमाण के तौर पर स्वीकार किया जायेगा। साथ ही सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रभावित परिवारों के क्लेम का शीघ्र निपटान हो। .
बता दें कि पहलगाम में छुट्टियाँ गुजारने गये लोगों पर मंगलवार को आतंकियों ने हमला कर दिया और 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। पीड़ित परिवारों का कहना है कि आतंकियों ने उनका धर्म पूछने के बाद गोली मारी गयी। इस हमले में कई ऐसे नवविवाहित युवक भी मारे गये हैं जो अपनी नयी-नवेली दुल्हन के साथ हनीमून पर पहलगाम गये थे।
इसके बाद भारत सरकार भी सख्त हो गयी है और पाकिस्तान से हर तरह के संबंध तोड़ने के मूड में नजर आ रही है। सीसीएस की बैठक में भारत ने पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने, सिंधु जल समझौता रोकने के साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा तत्काल रद्द करने का ऐलान किया है। साथ ही उन्हें फौरन देश छोड़ने को भी कहा है।
(शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)