
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सोने में निवेश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रमुख ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) को आने वाले दिनों में सोना और महँगा होने की उम्मीद दिख रही है। इस कारण उसने निवेशकों को सोना खरीदने की सलाह दी है।
मोतीलाल ओसवाल की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मध्यम एवं लंबी अवधि के हिसाब से देखने पर सोने के भाव को 90 हजार से 91 हजार रुपये के स्तर पर समर्थन मिल सकता है, जबकि 99 हजार रुपये पर इसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। ब्रोकरेज ने लंबी अवधि के हिसाब से सोने को 1.06 लाख रुपये का लक्ष्य भाव दिया है। इसके साथ उसने निवेशकों को गिरावट आने पर सोना खरीदने की सलाह दी है।
सोना पिछले कुछ महीनों से लगातार महँगा हुआ है और इस साल कई बार नये उच्च स्तर का कीर्तिमान बना चुका है। मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट बताती है कि सोने में पिछले साल से चली आ रही तेजी इस साल भी बरकरार है। साल 2025 की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च महीने के दौरान इसके भाव में 18% की तेजी आ चुकी है। उसके बाद एक अप्रैल से शुरू नये वित्त वर्ष में भी तेजी बनी हुई है। इस दौरान सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3,500 डॉलर का नया उच्च स्तर छू चुका है और घरेलू बाजार में एक समय 1 लाख रुपये के स्तर के बहुत करीब गया है। हालाँकि उसके बाद रुझान में बदलाव दिखा और उच्च स्तर से तेज बिकवाली शुरू हो गयी। लेकिन लंबी अवधि में मोतीलाल ओसवाल को सोने के भाव चढ़ने की उम्मीद है।
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के पीछे कई कारण हैं, जैसे अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध, पश्चिम एशिया में तनाव और फेडरल रिजर्व की नीतिगत अनिश्चितता। इसके बावजूद, सोना निवेश का एक सुरक्षित विकल्प बना हुआ है। वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की शुल्क नीतियों ने बाजार में अस्थिरता बढ़ायी है। अमेरिका और चीन ने एक-दूसरे पर 100% से अधिक टैरिफ लगाए हैं, जिसके चलते निवेशक सुरक्षित संपत्ति की ओर रुख कर रहे हैं। दूसरी ओर, फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को 4.25%-4.5% पर स्थिर रखा है। आर्थिक मंदी की आशंका और मुद्रास्फीति बढ़ने के अनुमान ने भी सोने की माँग तेज की है।
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 15 वर्षों के दौरान अक्षय तृतीया पर सोने ने 10% का औसत वार्षिक रिटर्न दिया है। इस दौरान कुछ मौकों पर गिरावट भी आयी है, लेकिन फिर भी सोने ने नियमित तेजी दिखायी है। मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे ईटीएफ, डिजिटल गोल्ड और भौतिक सिक्कों व बार के रूप में सोने में निवेश कर सकते हैं।
(शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)