
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को अपने वेब डोमेन को डॉट बैंक डॉट इन टीएलडी (टॉप-लेवल डोमेन) पर माइग्रेट करने को कहा है। इस परिवर्तन के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। इस निर्देश के कार्यान्वयन के साथ बैंकों के ऑनलाइन पहचानकर्ता डॉट बैंक डॉट इन प्रारूप में अपडेट हो जायेंगे, जिससे उनका ऑनलाइन पता बदल जायेगा।
आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि डिजिटल लेनदेन में लगातार बढ़ रही धोखाधड़ी की घटनाओं को देखते हुये इस खतरे को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। केंद्रीय बैंक ने आगे कहा कि ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारतीय बैंकों के लिए डॉट बैंक डॉट इन इंटरनेट डोमेन शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
साइबर सुरक्षा खतरों और ‘फिशिंग’ जैसी गतिविधियों को कम करने और सुरक्षित वित्तीय सेवाओं को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है, जिससे डिजिटल बैंकिंग और पेमेंट सेवाओं में लोगों का विश्वास मजबूत हो।
केंद्रीय बैंक की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि बैंकिंग प्रौद्योगिकी में विकास और अनुसंधान के जरिये बैंकों के लिए ‘डॉट बैंक डॉट इन’ डोमेन शुरू करने का फैसला किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारतीय राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज को इस डोमेन के लिए विशिष्ट रजिस्ट्रार के रूप में काम करने के लिए अधिकृत किया गया है।
इसके लिए, आईडीटीबीटी आवेदन प्रक्रिया और नया डोमेन अपनाने को लेकर विभिन्न पहलुओं पर बैंकों की मदद करेगा। साथ ही सभी बैंकों को सलाह दी गयी है कि वे अपने मौजूदा डोमेन को ‘डॉट बैंक डॉट इन' डोमेन पर स्थानांतरित करें और 31 अक्टूबर, 2025 तक इसे पूरा करें। यानी 1 नवंबर से बैंकों का ऑनलाइन पता बदल जायेगा।
(शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)