वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में भी मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की भी कमजोर शुरुआत हुई।
वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। एक्सपायरी से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया। सेंसेक्स और निफ्टी ने नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ। खास बात यह रही कि निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स ने लाइफ टाइम स्तर को छुआ।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 62,648 का निचला स्तर जबकि 63,303 का ऊपरी रिकॉर्ड स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,616 का निचला स्तर जबकि 18,816 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,880 का निचला स्तर जबकि 43,332 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.67% या 418 अंक चढ़ कर 63,099 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.75% या 140 अंक चढ़ कर 18,758 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.41% या 177 अंक चढ़ कर 43,231 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 450 अंक सुधरा। निफ्टी निचले स्तर से करीब 140 अंक संभला। निफ्टी बैंक निचले स्तर करीब 350 अंक संभला।
खास बात यह रही कि सेंसेक्स, निफ्टी ने जहां रिकॉर्ड स्तर छुआ, वहीं निफ्टी बैंक भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी एफएमसीजी (FMCG) इंडेक्स ने भी आज रिकॉर्ड स्तर को छुआ। नवंबर महीने के ऑटो बिक्री के आंकड़ों से पहले शेयरों में तेजी देखने को मिली। जहां तक इंडेक्स के प्रदर्शन का सवाल है तो निफ्टी मेटल 1.81%, निफ्टी एनर्जी 1.75%, निफ्टी ऑटो 1.72% और निफ्टी रियल्टी 1.45% तक चढ़ कर बंद हुए।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एमऐंडएम (M&M) 3.86%, हिंडाल्को 3.38%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.36% और बजाज ऑटो 2.5% तक उछलकर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 1.08%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 1% और आईटीसी 0.67%, एचसीएल टेक (HCL Tech) 0.72% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
फोकस में रहने वाले शेयरों में जोमैटो रहा जिसमें 3.26 करोड़ शेयरों में ब्लॉक डील देखने को मिला। कंपनी का शेयर 2.68% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं ग्लैंड फार्मा के शेयर में 5.23% की गिरावट देखी गई। वहीं एमएससीआई इंडेक्स (MSCI) में बदलाव से वरुण बेवरेजेज 9.04%, केआरबीएल (KRBL) 4.36% और डाटा पैटर्न्स 4.41% तक चढ़ कर बंद हुए। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में कुछ शेयरों में खासा तेजी देखने को मिली। इसमें गो फैशंस 8.42%, बजाज होल्डिंग्स 4.50%, हुडको (HUDCO) 9.33% और कल्याण ज्वैलर्स 7.02% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में आईआरएफसी (IRFC) 7.08%, न्यू इंडिया एश्योरेंस 5%, शैफलर इंडिया 5.56% और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) 4.94% तक की बड़े गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा शिप बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में खरीदारी होते दिखी। गार्डेन रीच 5.98%, कोचीन शिपयार्ड 4.13% और मझगांव डॉक 3.53% तक चढ़ कर बंद हुए।
(शेयर मंथन, 30 नवंबर, 2022)
Add comment