वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार देखा गया। उतार-चढ़ाव के बीच डाओ में 200 अंकों की गिरावट देखी गई। नैस्डैक पर हल्की बढ़त रही।
खास बात यह रही कि मैन्युफैक्चरिंग PMI 2.5 साल में पहली बार 50 के नीचे आता दिखा है। आज के अहम नवंबर रोजगार के आंकड़ों पर नजर रहेगी। एशियाई बाजारों में भी गिरावट के साथ कारोबार देखा गया। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी भी कमजोरी के साथ खुला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,639 का निचला स्तर जबकि 18,782 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 62,680 का निचला स्तर जबकि 63,148 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 42,938 का निचला स्तर जबकि 43,132 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 50 अंक संभला। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 200 अंक संभला। बैंक निफ्टी 160 अंक संभलकर बंद हुआ।
कारोबार के लिहाज से यह हफ्ता काफी शानदार रहा। सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। साथ ही सभी इंडेक्स में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी 0.62% या 116 अंक गिर कर 18,696 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 0.66% या 415 अंक गिर कर 63,148 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.36% या 157 अंक गिर कर 43,104 पर बंद हुआ। इस हफ्ते निफ्टी 50 (Nifty 50) में 0.95% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.30% तक चढ़ कर बंद हुआ। निफ्टी 500 में 1.55% तक की मजबूती देखी गई।
इस हफ्ते निफ्टी में चढ़ने वाले शेयरों में ब्रिटानिया 6%, टाटा स्टील 5.5%, अल्ट्राटेक सीमेंट 5.2% और बीपीसीएल (BPCL) 5% की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 2.50%, मारुति 2.40%, कोल इंडिया 2.30% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इस हफ्ते सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में रेमंड 22%,पेटीएम 18%, वरुण बेवरेजेज 15% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं इस हफ्ते गिरने वाले शेयरों में लॉरस लैब 7%, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स 6% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
रियल्टी शेयरों में इस हफ्ते उछाल देखने को मिला। प्रेस्टिज एस्टेट्स 10.5%, ओबेरॉय रियल्टी 7%, इंडियाबुल्स रियल 5.2%, गोदरेज प्रॉपर्टीज 4% तक चढ़ कर बंद हुए। इस हफ्ते मेटल शेयरों में भी खरीदारी देखी गई। जिंदल स्टील ऐंड पावर 8.30%,मॉयल (MOIL) 6%, और 5.5% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इस हफ्ते एफएमसीजी (FMCG) शेयरों में उछाल देखने को मिला। खासकर तब जब निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स ने भी रिकॉर्डस्तर छुआ। वरुण बेवरेजेज 14.5%, डाबर इंडिया 6.2% और इमामी 6% तक चढ़ कर बंद हुए। इस हफ्ते आईटी (IT) शेयरों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। एलऐंडटी टेक 10.5%, परसिस्टेंट सिस्टम्स 9.55%, एम्फैसिस 8.5% तक चढ़ कर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2022)
Add comment