शेयर मंथन में खोजें

बाजार को नहीं पसंद आया आरबीआई का फैसला, सेंसेक्स, निफ्टी गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में लगातार चौथे दिन कमजोरी का कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस 350 और नैस्डैक 240 अंकों से ज्यादा गिर कर बंद हुआ।

दो दिन में डाओ जोंस में करीब 830 अंकों की गिरावट देखी गई। यूरोप के बाजारों में भी सुस्ती का माहौल देखा गया। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई। बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी यानी एमपीसी (MPC) के दरों में 0.35% बढ़ोतरी के फैसले से बाजार में दबाव देखने को मिला। बाजार में दिनभर सीमित दायरे में कारोबार देखा गया। भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में 0.35% बढ़ोतरी के फैसले के बाद में गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 62,317 का निचला स्तर जबकि 62,760 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,528 का निचला स्तर जबकि 18,668 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,948 का निचला स्तर जबकि 43,327 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.34% या 215 अंक गिर कर 62,410 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.44% या 82 अंक गिर कर 18,560 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.09% या 40 अंक गिर कर 43,099 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 100 अंक संभला। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 150 अंक संभला।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 2.05% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में कमी के कारण शेयर में हलचल दिखा। एचयूएल (HUL) 1.99%, बीपीसीएल (BPCL) 1.77% और लार्सन ऐंड टूब्रो (L&T) 1.46% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। एलऐंडटी के शेयर ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 1.10%,एनटीपीसी (NTPC) 1.91%, इंडसइंड बैंक 1.64% और बजाज ऑटो 1.63% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में हाइकल 9.83%, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट 8.95% तक उछलकर बंद हुआ। वहीं गुजरात के दाहोद में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव प्रोजेक्ट के लिए बोली जीतने की खबर से सीमेंस 5.12% तक के बड़े उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहा। वहीं शोभा लिमिटेड पर जमीन से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से शेयर 5.19% तक टूट कर बंद हुआ।

आज के कारोबार में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में फर्टिलाइजर शेयर रहे जिसमें एफएसीटी (FACT) 10.17% और आरसीएफ 5.85% तक उछलकर बंद हुए। इसके अलावा सरकारी बैंकों में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 6.83% और इंडियन ओवरसीज बैंक 4.57% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में स्टरलाइट टेक 3.91% तक गिर कर बंद हुआ। ब्याज दरों में बढ़ोतरी के का निगेटिव असर ओबेरॉय रियल्टी पर दिखा और शेयर 3.45% टूट कर बंद हुआ। डेल्टा कॉर्प के बैन से बाहर आने के बाद भी शेयर 3.33% नुकसान के साथ बंद हुआ। एसजेवीएन (SJVN) 3.06% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 07 दिसंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"