शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन उतार-चढ़ाव के बीच बाजार सपाट बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। कल शाम अमेरिकी बाजारों में छुट्टी थी। जापान में निक्केई नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। एशिया के दूसरे बाजारों में अच्छी खरीदारी दिखी।

 वहीं यूनाइटेड किंगडम में 14 साल बाद लेबर पार्टी की वापसी हुई है। गिफ्ट निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार कमजोरी के साथ खुले।

सेंसेक्स ने 79,479 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 80,150 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 24,168 का निचला स्तर तो 24,363 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.07% या 53 अंक गिर कर 79,997 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.09% या 22 अंक चढ़ कर 24,324 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 52,290 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 52,817 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.83% या 443 अंक गिर कर 52,660 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 148 अंक उछलकर बंद हुआ, वहीं निफ्टी मिडकैप में करीब 470 अंकों की तेजी देखने को मिली। निफ्टी निचले स्तर से करीब 150 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 500 अंक सुधरकर बंद हुआ। कारोबार के आखिरी आधे घंटे में बाजार में निचले स्तर से शानदार सुधार देखने को मिला।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ओएएनजीसी (ONGC) रहा जिसमें 4% तक की तेजी दिखी। वहीं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 2.60%, ब्रिटानिया 2.30% और रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.3% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक (HDFC) बैंक जिसमें 4.50% तक की कमजोरी देखी गई। इसके अलावा टाइटन का शेयर 2% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं टाटा स्टील 1% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 0.61% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) रहा जिसमें 17.50% तक का बड़ा उछाल देखा गया। वहीं अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स में 13% तक का उछाल दिखा। इसके अलावा रेमंड की ओर से रियल एस्टेट कारोबार के डीमर्जर की खबर से शेयर में 10% तक की मजबूती दिखी। वहीं बीईएमएल (BEML) का शेयर 8.40% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक रहा जिसमें कमजोर तिमाही कारोबारी अपडेट के कारण शेयर में 3.40% की गिरावट देखने को मिली। वहीं मेडप्लस हेल्थ 3%, ब्रिगेड एंडरप्राइजेज 3.20% और पीबी फिनटेक 3% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें इरकॉन इंटरनेशनल रहा जिसमें 9.70%, मार्कसंश फार्मा 14%, टैनफैक लिमिटेड 14..50% और शिल्पा मेडिकेयर 14% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 5 जुलाई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"