अरविंदो फार्मा की सब्सिडियरी ने सिंगापुर की एक कंपनी के साथ करार किया है। यह करार हिलमैन लैबोरेट्रीज सिंगापुर पीटीई लिमिटेड के साथ किया गया है। आपको बता दें कि ऑरो वैक्सीन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है।
इस करार के तहत दोनों कंपनियां मिलकर एक वैक्सीन विकसित करने के साथ उसका उत्पादन और बिक्री भी शामिल है। इस पेंटावैलेंट वैक्सीन का इस्तेमाल बच्चों के लिए किया जाता है। इस करार के तहत ऑरो वैक्सीन प्राइवेट लिमिटेड हिलमैन लैबोरेट्रीज को एक माइलस्टोन भुगतान करेगी। यह भुगतान वैक्सीन के विकास के दौरान कुछ खास क्लीनिकल स्टडी मुकाम हासिल करने के बाद देना होगा। इसके अलावा हिलमैन लैबोरेट्रीज को वैक्सीन की सफलतापूर्वक बिक्री शुरू होने के बाद रॉयल्टी का भी भुगतान होगा। अरविंदो फार्मा के मुताबिक इस लाइसेंस एग्रीमेट का कंपनी के कारोबार पर फिलहाल कुछ खास असर देखने को नहीं मिलेगा। वहीं कंपनी के तेलंगाना इकाई की अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA) ने जांच के बाद फॉर्म 483 के साथ 1 आपत्ति जारी की। यह जांच 22 सितंबर से 29 सितंबर के बीच की गई थी। कंपनी यूएसएफडीए की ओर से उठाए गए आपत्तियों का तय समय में जवाब देगी। कंपनी आपत्तियों को दूर करने के लिए यूएसएफडीए के साथ मिलकर काम कर रही है।
(शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2023)
Add comment