इंफ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टूब्रो को एमसीजीएम (MCGM) यानी बीएमसी (Municipal Corporation of Greater Mumbai) से बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर कंपनी की कंपनी की सब्सिडियरी एलऐंडटी (L&T) कंस्ट्रक्शन को मिला है। कंपनी को 4.5 किलोमीटर लंबा पुल बनाने के लिए ऑर्डर मिला है।
एलऐंडटी (L&T) कंस्ट्रक्शन की ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर वर्टिकल को दहिसर और भायंदर को जोड़ने के लिए पुल बनाने का ऑर्डर मिला है। इस पुल के बनने के बाद इन दोनों जगहों के बीच का ट्रैवल टाइम घट जाएगा। फिलहाल इन दोनों जगहों के बीच करीब 45 मिनट का समय लगता है। आपको बता दें कि लार्सन ऐंड टूब्रो ऑर्डर की डिटेल साझा नहीं करती है। वह ऑर्डर के साइज के हिसाब से इसे बांट रखी है। कंपनी के लार्ज ऑर्डर को 2500-5000 करोड़ रुपये की श्रेणी में रखा गया है।
एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक 4.5 किलोमीटर लंबे पुल में अलग-अलग कैरेजवे के साथ मल्टीलेवल इंटरचेंज की सुविधा होगी। इसके साथ ही दहिसर और भायंदर के बीच आसानी से पुल पर जाने और निकलने की सुविधा भी होगी। वहीं दो बड़े नैविगेशनल स्पैन भी क्रीक के साथ बनाए जाएंगे। कंपनी इससे पहले बीएमसी के दो प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। जिसमें कोस्टल रोड प्रोजेक्ट भी शामिल है। पिछले हफ्ते लार्सन ऐंड टूब्रो को सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबार वर्टिकल को 7000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है।
कंपनी का शेयर 1.67% चढ़ कर 3074 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2023)
Add comment