दवा कंपनी अरविंदो फार्मा ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के मुनाफे में 91% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 491 करोड़ रुपये से बढ़कर 940 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं कंपनी की आय में भी 15% की वृद्धि देखी गई है। कंपनी की आय 6407 करोड़ रुपये से बढ़कर 7352 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही नतीजे में ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 68% की बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 954 करोड़ रुपये से बढ़कर 1602 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्जिन में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है। मार्जिन 14.9% से बढ़कर 21.8% के स्तर पर आ गया है। कंपनी के अमेरिकी कारोबार से आय में 29% की वृद्धि देखी गई है। वहीं यूरोपिय कारोबार से आय में केवल 2% की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। एपीआई (API) कारोबार से आय में 7% की वृद्धि दर्ज हुई है। तीसरी तिमाही में कंपनी ने 7 दवाओं के लिए अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए के पास आवेदन दिए हैं। कंपनी के 16 उत्पादों को मंजूरी मिली है, वहीं 21 दवाओं को बाजार में उतार चुकी है। कंपनी का शेयर 1.55% चढ़ कर 1018.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 12 फरवरी 2024)
Add comment