रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी एचएएल (HAL) की आय में वित्त वर्ष 24 के दौरान आय में 11 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
पिछले साल कंपनी की आय जहां 26,928 करोड़ रुपये थी वहीं इस साल यह बढ़कर 29,810 करोड़ रुपये हो गई है। एचएएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) सी बी अनंतकृष्णन ने कहा कि जियोपॉलिटिक्ल मामलों के कारण सप्लाई चेन से जुड़ी तमाम चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने उम्मीद के मुताबिक आय में ग्रोथ का लक्ष्य हासिल किया । यही नहीं सालाना आधार पर भी कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक 31 मार्च 2024 तक कंपनी के पास 94,000 करोड़ से अधिक का ऑर्डरबुक है। यहीं नहीं वित्त वर्ष 2025 में और ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 में 19,000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। यही नहीं आरओएच (ROH) यानी रिपेयर ऐंड ओवरहॉल के लिए 16,000 कॉन्ट्रैक्ट्स भी मिले हैं। 2023-24 में कंपनी ने गुयाना डिफेंस फोर्स के साथ भी दो हिन्दुस्तान 228 एयरक्राफ्ट सप्लाई के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट किया है। यही नहीं कंपनी ने 28 मार्च 2024 को LCA Mk1A के पहले प्रोडक्शन सीरीज शुरू करने का माइलस्टोन हासिल किया। कंपनी का शेयर 2.29% चढ़ कर 3403.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ ।
(शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2023)
Add comment