दवा कंपनी सिप्ला ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 79% बढ़ा है। मुनाफा 522 करोड़ रुपये से बढ़कर 939 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं आय में 7.4% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आय 5739 करोड़ रुपये से बढ़कर 6163 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 12% की वृद्धि देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 1174 करोड़ रुपये से बढ़कर 1316 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन 20% से बढ़कर 21.4% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी की अन्य आय 135 करोड़ रुपये से बढ़कर 249 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने 13 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। डिविडेंड की रिकॉर्ड तारीख 2 अगस्त तय की गई है। कंपनी का रिसर्च और अनुसंधान पर खर्च (R&D) खर्च 20% बढ़कर 444 करोड़ रुपये हो गया है। R&D पर खर्च कुल आय का 7.2% है। भारतीय कारोबार से आय 7% बढ़कर 10000 करोड़ रुपये पार निकल गया है। उत्तरी अमेरिका से आय 90 करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं प्रेस्क्रिप्शन मार्केट के आधार पर दक्षिण अफ्रीका सबसे ऊपर पहुंच गया है। कंपनी के सभी तीनों वर्टिकल्स में दहाई अंकों में वृद्धि रही है। साथ ही मुनाफे में भी बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2024 में कुल आय 25,000 करोड़ रुपये के पार निकल गई है। वहीं ऑपरेटिंग मार्जिन 6000 करोड़ रुपये के पार निकल गया है।
(शेयर मंथन, 10 मई 2024)
Add comment