यूनियन बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे शुक्रवार को जारी किए हैं। यूनियन बैंक का मुनाफा 19% बढ़ा है। यूनियन बैंक का मुनाफा 2782.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 3310.6 करोड़ रुपये हो गया है।
एनआईआई (NII) में 14.4% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एनआईआई 8250.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 9436.6 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए 4.83% से घटकर 4.76% के स्तर पर आ गया है। सकल एनपीए 43261.9 करोड़ रुपये से घटकर 43,097.7 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं शुद्ध एनपीए यानी नेट एनपीए में गिरावट देखने को मिली है और यह 1.08% से घटकर 1.03% दर्ज हुआ है। शुद्ध एनपीए 9351.2 करोड़ रुपये से घटकर 8989.9 करोड़ रुपये रह गया है। बैंक का घरेलू जमा 8.42% बढ़ा है। बैंक के पास 31 मार्च 2024 तक कुल 1.2 लाख करोड़ रुपया जमा है। सालाना आधार पर बैंक का कारोबार 10.31% से बढ़ा है। बैंक के ग्रॉस एडवांस में 11.73% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं डिपॉजिट में 9.29% की वृद्धि देखी गई है।बैंक का रिटेल, एग्री और एमएसएमई यानी रैम (RAM) सेगमेंट में वृद्धि 13.82% की वृद्धि देखने को मिली है। जहां तक रिटेल का सवाल है तो इसमें 11.14%, एग्रीकल्चर में 20.95% और एमएसएमई एडवांस में 8.58% की वृद्धि देखी गई है। रिटर्न ऑन एसेट्स जहां 1.03% तो रिटर्न ऑन इक्विटी 15.58% रहा है। कंपनी ने 3.60 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। प्रोविजन सालाना आधार पर 2935.6 करोड़ रुपये से घटकर 1259.6 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर प्रोविजन 1747.8 करोड़ रुपये से घटकर 1259.6 करोड़ रुपये हो गया है। शुद्ध ब्याज मार्जिन यानी NIM 3.08% से बढ़कर 3.09% के स्तर पर पहुंच गया है। कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 16.97% रहा है। वहीं प्रोविजन कवरेज रेश्यो 92.69% के स्तर पर पहुंच गया है। यूनियन बैंक का शेयर 3.94% गिर कर 136.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 13 मई 2024)
Add comment