शेयर मंथन में खोजें

पहली तिमाही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का मुनाफा 5% गिरा, आय 12% बढ़ी

ऑटोमोबाइल की दिग्गज कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 5% की कमी आई है। कंपनी का मुनाफा 2759 करोड़ रुपये से घटकर 2612 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की आय में 12% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आय 24,137 करोड़ से बढ़कर 27,038 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

 कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी 22% की शानदार बढ़ोतरी देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 3285 करोड़ रुपये से बढ़कर 4022 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन 13.6% से बढ़कर 14.9% दर्ज हुआ है। कंपनी का एडजस्टेड मुनाफा 2354 करोड़ रुपये से बढ़कर 2696 करोड़ रुपये हो गया है। पहली तिमाही में फार्म और ऑटो सेगमेंट में अब तक का रिकॉर्ड वॉल्यूम रहा। कंपनी ने बाजार हिस्सेदारी बढ़ाई है। Thar Roxx के लिए 4000-5000 इकाई अतिरिक्त मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का निर्माण कर रहे हैं। पहली तिमाही में SUV की औसत बिक्री कीमत 15 लाख रुपये रही है। FY25 अंत तक ई-व्हीकल की उत्पादन क्षमता बढ़कर 1 लाख इकाई हो जाएगी। FY25 में SUV में वृद्धि मिड टू हाई टीन में रहने की उम्मीद मुनाफे में गिरावट की वजह पिछले साल हिस्सा बिक्री से मिली रकम रही है। 1 जुलाई तक SUVs की बुकिंग 1.78 लाख इकाई रही है। विदेशी बाजारों में फार्म उपकरणों की मांग सामान्य रहने की उम्मीद है। घरेलू बाजार में फार्म उपकरणों की मांग में सुधार देखने को मिल रहा है। कंपनी के वॉल्यूम में 11% की वृद्धि हुई है और यह 3.33 लाख इकाई रही है। एमऐंडऐम का शेयर 2.73% गिर कर 2828.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

(शेयर मंथन, 1 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"