शेयर मंथन में खोजें

कोलगेट ने पेश किए कमजोर नतीजे, शेयर गिरावट के साथ बंद

एफएमसीजी (FMCG) कंपनी कोलगेट ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी के मुनाफे में 16.2% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 340 करोड़ रुपये से बढ़कर 395 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं आय में 10% की बढ़त देखने को मिली।

 आय 1471 करोड़ रुपये से बढ़कर 1619 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 3.1% की मामूली बढ़त दिखी। कामकाजी मुनाफा 482 करोड़ रुपये से बढ़कर 497 करोड़ रुपये रहा है। मार्जिन 32.8% से घटकर 30.7% हो गया है। विज्ञापन खर्च में बढ़ोतरी से मार्जिन पर दबाव दिखा। शेयर में गिरावट की वजह कंपनी की ओर से आगे बाजार की स्थिति मुश्किल बनी रहने की आशंका जताने के कारण हुआ है। कोलगेट पामोलिव के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभा नरसिम्हन ने कहा कि कंपनी मजबूत बैलेंस शीट का फायदा उठाएगी। कंपनी सुपीरियर उत्पाद और विज्ञापन में निवेश करने को मंजूरी देती है। टूथपेस्ट में वॉल्यूम ग्रोथ हाई सिंगल डिजिट में दर्ज हुई है। कंपनी ने 24 रुपये प्रति शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इससे कंपनी पर 693 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। कंपनी का शेयर 3.55% गिर कर 3212.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"