शेयर मंथन में खोजें

डाबर का दूसरी तिमाही में मुनाफा 18% घटा, बोर्ड का सेसा आयुर्वेदिक में 51% हिस्सा खरीद को मंजूरी

एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी डाबर ने कल दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में करीब 18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 515 करोड़ रुपये से घटकर 425 करोड़ रुपये रहा है।

 वहीं आय 3204 करोड़ रुपये से घटकर 3029 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 661 करोड़ से घटकर 553 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। बैंक के मार्जिन में गिरावट दिखी है और यह 20.6% से घटकर 18.3% रहा है। वॉल्यूम में 7.5% की गिरावट देखने को मिली। बोर्ड ने 2.75 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। डिविडेंड की रिकॉर्ड तारीख 8 नवंबर तय की गई है। कंज्यूमर केयर कारोबार से आय 2595 करोड़ रुपये से घटकर 2488 करोड़ रुपये रही है। कंपनी के फूड कारोबार से आय में भी मामूली गिरावट दिखी है। आय 540 करोड़ रुपये से घटकर 467 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। कंपनी का मानना है कि ग्राहक इमर्जिंग चैनल जैसे क्विक कॉमर्स की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। इससे सामान्य व्यापार पर असर देखने को मिला है। सामान्य कारोबार में व्यावहारिक इन्वेंट्री होने से बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। आने वाली तिमाहियों में शहरी और ग्रामीण बाजारों से मांग बढ़ने की उम्मीद है। एफएमसीजी बिक्री 7.6% घटकर 2218 करोड़ रुपये रही है। कॉन्सटेंट करेंसी के आधार पर अंतरराष्ट्रीय कारोबार से आय 13% बढ़कर 847 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी सेसा आयुर्वेदिक में 51% हिस्से का अधिग्रहण 330 करोड़ रुपये में करेगी।

(शेयर मंथन, 2 नवंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"