शेयर मंथन में खोजें

छोटी से मध्यम अवधि के लिए सिमी भौमिक के चुनिंदा शेयर

simi bhaumikतकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक (Simi Bhaumik) ने छोटी से मध्यम अवधि के लिए डिश टीवी (Dish TV), बीएचईएल (BHEL), वोल्टास (Voltas), एलऐंडटी ( L&T) और टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) में खरीदारी की सलाह दी है।


उन्होंने कहा है कि डिस टीवी (103) में 109, 111, 114, 118 और 122 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 98 और 94 रुपये पर रखा जाये। वहीं बीएचईएल (250) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 260, 266, 270 और 275 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 238 और 235 रुपये होगा।
वोल्टास (336) के लिए सिमी भौमिक ने 347, 353, 358 और 366-70 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 322 और 315 रुपये का है। वहीं एल ऐंड टी (1784) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 1810, 1825, 1840 और 1855-1860 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1755-1740 रुपये होगा। भौमिक ने टीवीएस मोटर्स (241) को 248, 254 और 259-64 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 232 और 228 रुपये पर रखने को कहा है। ध्यान रखें कि यह सलाह छोटी सी मध्यम अवधि के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 26 जून 2015

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"