तकनीकी विश्लेषक (Technical Analyst) सुनील मिंगलानी (Sunil Minglani) ने भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) और रिलायंस (Reliance) को बेचने की सलाह दी है।
सुनील मिंगलानी कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक के शेयर को 270 से 272 रुपये के बीच के भाव में बेचें। इस सौदे में नीचे का लक्ष्य 250 रुपये है। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 290 रुपये बताया गया है। यह सलाह 1 से 2 हफ्ते की अवधि के लिए है। करीब 11 बजे भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 2.30 रुपये या 0.86% की बढ़त के साथ 271 रुपये पर चल रहा है।
वहीं रिलायंस के शेयर को 1,010 के आस-पास के भाव में बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में नीचे का लक्ष्य 900-910 रुपये है। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1050 रुपये बताया गया है। यह सलाह 2 से 3 हफ्ते की अवधि के लिए है। करीब 11 बजे रिलायंस का शेयर 14 रुपये या 1.44% की बढ़त के साथ 1012 रुपये पर चल रहा हैं।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 जुलाई 2015)
Add comment