आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने आज मंगलवार की तकनीकी रिपोर्ट में आईडीबीआई (IDBI) और वोल्टास (Voltas) के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है।
- आईडीबीआई (83.20) को 80.50-81.50 रुपये के बीच खरीदें
- आईडीबीआई का लक्ष्य 88 रुपये, घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 78 रुपये
- आईडीबीआई के शेयर ने पिछले हफ्ते 75 के पास सहारा लिया
- 83 की बाधा पार करने से इसके दैनिक चार्ट पर बुलिश फ्लैग की संरचना पूरी हुई
- वोल्टास (284) को 278-281 रुपये के बीच खरीदें
- इस सौदे में 297 रुपये का लक्ष्य, घाटा काटने का स्तर 271 रुपये
- वोल्टास ने 245-250 के पास कई बार तलहटियाँ बनायीं
- इसका समर्थन स्तर अब बढ़ कर 265 के पास
- वोल्टास ने 6-7 हफ्तों के ठहराव (कंसोलिडेशन) के बाद तेजी की चाल पकड़ी
ध्यान रखें कि यह ब्रोकिंग फर्म की यह सलाह तकनीकी आधार पर छोटी अवधि के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2015)
Add comment