फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (Fortis Healthcare Ltd) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में साल-दर-साल के आधार पर 59% की बढ़ोतरी हुई है।
अक्टूबर-दिसंबर 2010 में कंपनी को 34.50 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2009 में इसका मुनाफा 21.74 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी में भी वृद्धि हुई है। तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 408.36 करोड़ रुपये रही है, जबकि कारोबारी साल 2009-10 की तीसरी तिमाही में इसकी कुल आमदनी 241.18 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर भाव में तेजी दिख रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 145 रुपये तक चला गया। हालाँकि अब इसकी मजबूती में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 10:49 बजे यह 3.25% की मजबूती के साथ 144.50 रुपये पर है। सोमवार को कंपनी का शेयर 139.95 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2011)
Add comment