शेयर मंथन में खोजें

ओएनजीसी (ONGC) का मुनाफा 32% घटा

कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC Ltd) का मुनाफा घट कर 5897 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में यह 8642 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 32% की गिरावट आयी है।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय 12% भी घट कर 19885 करोड़ रुपये रह गयी है। जो कि गत वर्ष की इसी तिमाही में 22699 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री भी 12% घट कर 19788 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 22616 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने नतीजे गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद पेश किये हैं। इसलिए बाजार की प्रतिक्रिया शुक्रवार को कंपनी के शेयर भाव पर देखने को मिलेगी। हालाँकि शेयर बाजार में गुरुवार को कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर 0.53% की कमजोरी के साथ यह 265.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2012) 

 


Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"