यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) ने शराब बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी डियाजियो (Diageo) के साथ करार किया है।
इस करार के तहत डियोजियो यूनाइटेड स्पिरिट्स में 53.4% हिस्सेदारी खरीदेगी। यह सौदा करीब 210 करोड़ डॉलर का है और इसको कई तरह से पूरा किया जायेगा।
इस सौदे के तहत कंपनी की 27.4% हिस्सेदारी डियाजियो 1,440 रुपये प्रति शेयर के पर खरीदेगी और बाकी 26% हिस्से के लिए खुला प्रस्ताव (ओपन ऑफर) लाया जायेगा। इस समझौतों के पूरा हो जाने के बाद विजय माल्या यूएसएल तथा यूबीएचएल में बतौर चेयरमैन पद पर बने रहेंगे। वह यूएसएल कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए डियोजियो के साथ मिलकर काम करेंगे।
शेयर बाजार में यूनाइटेड स्पिरिट्स में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 1.22% गिरकर 1359.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 नवंबर, 2012)
Add comment