जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Ltd) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 3078 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की इसी तिमाही में यह 2593 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 19% की बढ़ोतरी हुई है।
कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 12% बढ़ कर 16665 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि गत वर्ष की समान अवधि में 14934 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने नतीजे शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद पेश किये हैं। इसलिए बाजार की प्रतिक्रिया सोमवार को ही कंपनी के शेयर भाव पर दिखेगी। हालाँकि कल के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा था। बीएसई में कंपनी का शेयर 345.25 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 2.20 रुपये यानी 0.63% की कमजोरी के साथ 346.25 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2012)
Add comment