जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Ltd) को 808 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है।
पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 48 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय में 12% की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान कंपनी की आमदनी बढ़ कर 5759 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 5131 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने नतीजे शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद पेश किये हैं। इसलिए बाजार की प्रतिक्रिया सोमवार को ही कंपनी के शेयर भाव पर दिखेगी। कल के कारोबार में बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा था। 0.64% के नुकसान के साथ यह 15.50 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2012)
Add comment