ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने जापान की सबसे बड़ी तेल और गैस कंपनी इन्पेक्स कॉर्पोरेशन (Inpex Corporation) के साथ एक करार किया है।
यह करार कृष्णा-गोदावरी बेसिन के डीडब्लूएन-2004/6 ब्लॉक में हाइड्रोकार्बन के अन्वेषण के लिए किया गया है। ब्लॉक में इन्पेक्स की 26% की हिस्सेदारी है। जबकि 34% की हिस्सेदारी के साथ ओएनजीसी के पास ब्लॉक का संचालन अधिकार है।
वहीं, गेल इंडिया (Gail India), गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Gujarat State Petroleum Corporation), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Hindustan Petroleum Corporation) और ऑयल इंडिया (Oil India) की भी ब्लॉक में 10% की भागीदारी है।
शुक्रवार को बीएसई में कंपनी ओएनजीसी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 0.77% की बढ़त के साथ यह 255.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2012)
Add comment