पैनेशिया बायोटेक लिमिटेड (Panacea Biotec Ltd) ने क्रेमर्स अर्बन इंक (kremers Urban Inc) कंपनी के साथ एक समझौता किया है।
इस समझौते के तहत कंपनी क्रेमर्स के साथ मिल कर टैक्रोलिमस (Tacrolimus Capsules) गोलियों को अमेरिकी बाजार में उतारेगी। करार के बाद अमेरिका के दवा उद्योग में कंपनी का कुल बाजार 4 अरब डॉलर का होगा।
इस उत्पाद के लिए पैनेसिया बायोटेक को अमेरिकी खाद्य औषधि एवं प्रशासन से मंजूरी मिल चुकी है। टैक्रोलिमस गोलियों का इस्तेमाल अंग प्रत्योरोपण रोगियों के संक्रमण निदान में सहायक है।
गौरतलब है कि क्रेमर्स यूसीबी समूह (UCB Group) की सब्सीडियरी कंपनी है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 1.98% की बढ़त के साथ यह 108.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2012)
Add comment