शेयर मंथन में खोजें

भारतीय शेयर बाजार में लाली बरकरार

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का क्रम बना रहा और दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 151 अंक या 1.58% नीचे 9,385 पर बंद हुआ। एनएसई के निफ्टी सूचकांक में 38 अंकों या 1.34% की गिरावट रही और यह 2,810 पर बंद हुआ। मजबूत वैश्विक संकेत और कल जारी महँगाई दर के बेहतर आँकड़े भी इन्हें लुढ़कने से नहीं बचा सके। हालांकि बाजारों में दिन के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी और एक समय सेंसेक्स बुधवार के बंद स्तर 9,536 से 263 अंक ऊपर 9,799 पर चला गया था। लेकिन यह अपनी मजबूती को बरकरार रखने में नाकामयाब रहा।

इस तरह सप्ताह के आखिरी तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 1,150 से अधिक अंकों की चोट खा चुका है। आज के कारोबार में मँझोले शेयरों के सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 2% की गिरावट रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.27%  की गिरावट के साथ बंद हुआ। एफएमसीजी को छोड़ कर आज बीएसई के सभी क्षेत्रवार सूचकांकों में कमजोरी दर्ज की गयी। आज के कारोबार में सबसे अधिक गिरावट कैपिटल गुड्स सूचकांक में रही। ऑटो, धातु और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांकों में 3-4% की कमजोरी रही। 

यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो आज की गिरावट में एसीसी लिमिटेड के शेयर लगभग 9% लुढ़क गये। एचडीएफसी, जयप्रकाश एसोसिएट्स और रिलायंस इन्फ्रा में 4% से अधिक कमजोरी रही। इन्फोसिस, विप्रो और ओएनजीसी में 2.5-3.5% की गिरावट आयी। गिरावट के आज के माहौल में भारती एयरटेल, टाटा पावर और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में लगभग 2-3% की बढ़त दर्ज की गयी।

बीएसई कैपिटल गुड्स सूचकांक में 4.22%  की कमजोरी रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट एवरेस्ट कैंटो सिलिंडर लिमिटेड में रही, जो लगभग 11%  नीचे बंद हुआ। क्रांपटन ग्रीव्ज में 9.18%, प्राज इंडस्ट्रीज में 7.34% और रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्फ्रा में 5.62% की कमजोरी रही। पुंज लॉयड, सुजलॉन एनर्जी, एलस्टॉम प्रोजेक्ट्स, लार्सन एंड टुब्रो, बीएचईएल और एलेकॉन इंजीनियरिंग में 4-5% की गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई ऑटो सूचकांक में 4% से अधिक की गिरावट रही। टाटा मोटर्स में 8.49%, बोस लिमिटेड में 6.8% और एमटेक ऑटो लिमिटेड में 5.2% की गिरावट रही। इस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी में 4% से अधिक की गिरावट आयी। महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लीलैंड, हीरो होंडा और बजाज ऑटो के शेयरों में 2.5-3.5% की कमजोरी आयी। बीएसई धातु सूचकांक में आज 3.34% की गिरावट रही। जय कॉर्प के शेयरों में 19.21% की भारी कमजोरी आयी। टाटा स्टील में 6.4%, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड में 6.10% और इस्पात इंडस्ट्रीज में 5.8% की गिरावट रही। सेल और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी 4% से अधिक की गिरावट रही।  

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"