टीईसीके और आईटी को छोड़ कर बीएसई में सभी क्षेत्रों के सूचकांकों में गिरावट का रुख रहा। रियल्टी, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और धातु सूचकांकों में 3% से अधिक की गिरावट रही।
आज बीएसई आईटी सूचकांक लगभग सपाट बंद हुआ। जहां रोल्टा इंडिया में 5% और विप्रो में 4.59% की मजबूती रही, वहीं सत्यम कंप्यूटर्स में 3.76% और टीसीएस में 2% की गिरावट आयी।
आज एसीसी में 4.29% की बढ़त दर्ज की गयी। ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी में 2% से अधिक की बढ़त रही। रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों में 6.23% से अधिक की गिरावट रही, जबकि डीएलएफ, एचडीएफसी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 3% से अधिक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
बीएसई रियल्टी सूचकांक में सबसे अधिक 5.17% की कमजोरी आयी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मार शोभा डेवलपर्स पर पड़ी, जो 9% से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। अनंत राज इंडस्ट्रीज में 8.37%, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट में 7.54%, यूनिटेक डेवलपर्स में 6.56% और अंसल प्रापर्टीज में 6.35% की गिरावट आयी। ओमैक्स, पार्श्वनाथ और पेनिनसुला लैंड में 5% से अधिक की कमजोरी आयी।
बीएसई बैंकिंग सूचकांक में 3.87% की गिरावट आयी। कोटक महिंद्रा बैंक में 9.62%, ऐक्सिस बैंक में 7.9% और एचडीएफसी बैंक में 7.71% की कमजोरी रही। यूनियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक में आज 5% से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में 3.26% की कमजोरी रही। गीतांजलि जेम्स में 8.92% और राजेश एक्सपोर्ट्स में 7.92% की गिरावट रही।
बीएसई का धातु सूचकांक 3.08% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। जय कॉर्प के शेयर आज 12.42% लुढ़क गये, जबकि जिंदल सॉ में 10.27% की गिरावट रही। जेएसडब्ल्यू स्टील, एनएमडीसी लिमिटेड और गुजरात एनआरई कोक लि. में 7% से अधिक की कमी आयी। सेल और टाटा स्टील के शेयरों में 4% से अधिक गिरावट दर्ज की गयी।
2:00: भारतीय शेयर बाजारों की गिरावट में थोड़ी कमी आयी है। इस समय सेंसेक्स 325 अंक नीचे 9,060 पर है, जबकि निफ्टी 83 अंकों की कमजोरी के साथ 2,727 पर है। सीएनएक्स मिडकैप में 3.33% की गिरावट है, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 3.5% नीचे है। बीएसई रियल्टी सूचकांक में 8.5% से अधिक की कमजोरी है। पावर, धातु और बैंकिंग सूचकांक 4-6.5% नीचे हैं। रिलायंस इन्फ्रा में 9.79% की कमजोरी है। एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और डीएलएफ में 7.5% से अधिक गिरावट है। टाटा पावर, जयप्रकाश एसोसिएट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और हिंडाल्को में 5-6% की कमजोरी है।
12:00: सेंसेक्स ने 9,000 का स्तर तोड़ दिया है। इस समय यह 391 अंक नीचे 8,994 पर है, जबकि निफ्टी 105 अंकों की गिरावट के साथ 2,705 पर है। बीएसई में सभी सूचकांक लाल निशान में हैं। रियल्टी सूचकांक में 7% से अधिक की कमजोरी है। धातु और बैंकिंग सूचकांक 5.5-6% नीचे हैं। स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 7.5% से अधिक की कमजोरी है। रिलायंस इन्फ्रा, टाटा स्टील, डीएलएफ, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को और एचडीएफसी में 6% से अधिक गिरावट है।
10:30: शुक्रवार को बंद स्तर से थोड़ा ऊपर खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का क्रम शुरू हो गया। इस समय सेंसेक्स 169 अंक नीचे 9,216 पर है, जबकि निफ्टी 29 अंकों की कमजोरी के साथ 2,781 पर है। बीएसई सूचकांक में सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग सूचकांक में है। यह लगभग 4% नीचे चल रहा है। रियल्टी सूचकांक में 3% से अधिक की कमजोरी है। एफएमसीजी सूचकांक को छोड़ कर बाकी सभी सूचकांक लाल निशान में हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, आईटीसी और टाटा मोटर्स में हल्की मजबूती है। आईसीआईसीआई बैंक में 7% से अधिक की कमजोरी है। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में 4% से अधिक गिरावट है। सत्यम कंप्यूटर्स, जयप्रकाश एसोसिएट्स, डीएलएफ, एसीसी, इन्फोसिस और रिलायंस इन्फ्रा 2-4% की कमजोरी पर चल रहे हैं।