कमजोर वैश्विक संकेतों के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजारों ने कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की और दिन भर चले उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स एक बार फिर 9,000 के स्तर के नीचे चला गया। बीएसई सेंसेक्स 354 अंक या 3.81% लुढ़क कर 8,937 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 117 अंक या 4.16% की कमजोरी के साथ 2,683 पर बंद हुआ। आज बाजारों में दिन भर उतार-चढ़ाव का क्रम बना रहा, हालांकि सेंसेक्स 300 से भी कम अंकों के दायरे के बीच झूलता रहा। सीएनएक्स मिडकैप में 1.93% की गिरावट रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 2.81% की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी के शेयर 5% से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। ओएनजीसी, रिलायंस कम्युनिकेशंस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों में 4% से अधिक की कमजोरी रही।
बीएसई टीईसीके सूचकांक में सबसे अधिक 4.96% की गिरावट आयी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट सन टीवी नेटवर्क में आयी, जो 10% से अधिक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। मोजर बियर में 8.58% की गिरावट आयी। आइडिया सेलुलर और एनआईआईटी में 7% से अधिक की कमजोरी रही।
बीएसई आईटी सूचकांक में 4.70% की गिरावट आयी। विप्रो में 8.77%, एचसीएल में 7.45%, टीसीएस में 6.96%, इन्फोसिस में 4.21% और सत्यम कंप्यूटर्स में 3.85% की कमजोरी आयी। बीएसई पावर सूचकांक में 4.67% की गिरावट दर्ज की गयी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मार एनटीपीसी पर पड़ी, जो 7.88% की गिरावट के साथ बंद हुआ। सुजलॉन एनर्जी में 7.08%, क्रॉम्पटन ग्रीव्ज में 6.61% और टाटा पावर में 5.75% की कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में बीएसई बैंकिंग सूचकांक में 4.51% की कमजोरी आयी। कोटक महिंद्रा बैंक में 9.95%, इंडियन ओवरसीज बैंक में 7.61% और आईसीआईसीआई बैंक में 6.79% की गिरावट रही। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आज 5% से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी।