कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 172 अंकों की गिरावट के साथ 9,928 पर रहा। निफ्टी 38 अंकों की कमजोरी के साथ 3,039 पर बंद हुआ। सोमवार को एशियाई बाजारों में छायी लाली का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा। दिनभर शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव होता रहा। लेकिन कारोबार के आखिरी घंटों में गिरावट बढ़ गयी और बीएसई सेंसेक्स एक फिर दस हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे चला गया।
आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.13% की कमी रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.24% की गिरावट आयी। बीएसई में तेल और गैस में 3%, बैंकिंग में 2%, धातु में 1.5%, ऑटो में 1.3% और कैपिटल गुड्स में 0.99% की कमजोरी रही। हेल्थकेयर, पावर, आईटी और टीईसीके में भी हल्की गिरावट आयी। आज कंज्यूमर डयूरेबेल्स, एफएमसीजी, पीएसयू और रियल्टी क्षेत्र के सूचकांकों ने हल्की बढ़त दर्ज की।
यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो आईसीआईसीआई बैंक में 5%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4.78%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 4.5%, मारुति सुजुकी में 3.79%, एचडीएफसी बैंक में 3%, रिलायंस इन्फ्रा में 2.8%, बीएचईएल में 2% और जयप्रकाश एसोसिएट्स में 2% की कमजोरी रही। वहीं टाटा मोटर्स में 4.9%, डीएलएफ में 2.7% और रैनबैक्सी लेबोरेटरीज में 2%, की मजबूती रही।
आज तेल और गैस सूचकांक में 3% की गिरावट रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट भारत पेट्रोलियम में आयी, जो 18.75 रुपये या 4.87% की कमी के साथ 366.40 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4.78%, इंडियन ऑयल में 3.87% और अबान ऑफशोर में 3.67% की कमी आयी।
बैंकिंग क्षेत्र के सूचकांक में 2.48% की कमजोरी आयी। आईसीआईसीआई बैंक में 5.49%, कोटेक बैंक में 4.8% और एचडीएफसी बैंक में 3% की कमी आयी।
धातु सूचकांक में 1.5% की गिरावट रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट जय कॉप में आयी, जो 7.30 रुपये या 6.7% की कमी के साथ 101.55 रुपये पर बंद हुआ। वेलस्पन गुजरात में 4.49%, जिंदल स्टील में 4.3% और सेल में 3.4% की कमी आयी।
ऑटो सूचकांक में 1.36% की कमजोरी आयी। अशोक लेलैंड में 6.4%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 4.5% और मारुति सुजुकी में 3.8% की कमी आयी।
आईटी सूचकांक में 0.5% की गिरावट रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट एचसीएल टेक्नॉलॉजीज में आयी, जो 6.05 रुपये या 4.3% की कमी के साथ 133.35 रुपये पर बंद हुआ। रोल्टा में 4.2%, मोजर बेयर में 3.48% और पटनी कंप्युटर में 1% की कमी आयी।
आज कंज्यूमर ड्यूरेबेल्स सूचकांक में 2.9% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मजबूती वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज में आयी, जो 7.20 रुपये या 5.8% की बढ़त के साथ 130.20 रुपये पर बंद हुआ। ब्लू स्टार में 3.4%, राजेश एक्सपोर्ट में 3% और टाइटन इंडस्ट्रीज में 3.57% की उछाल रही।