खराब आँकड़ों के आने का सिलसिला जारी रहने की वजह से चिंतित अमेरिकी शेयर बाजारों ने सप्ताह के पहले दिन सोमवार को निराशा प्रकट की और डॉव जोंस में 59 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी। मंगलवार की सुबह एशियाई बाजारों में लाल निशान दिख रहा है।
अमेरिकी अर्थजगत में ऐसे आँकड़ों के आने का सिलसिला लगातार जारी है, जिनसे यह पता चलता है कि वर्तमान वित्तीय संकट कितना गंभीर है। वाहन निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टोयोटा मोटर्स ने अपनी आमदनी के अनुमानों को फिर से घटा दिया है। दूसरी ओर दवाओं का खुदरा स्टोर चलाने वाली वालग्रीन ने यह बताया है कि कारोबारी साल की पहली तिमाही के दौरान इसका मुनाफा घट गया है। इन कंपनियों द्वारा खराब आँकड़े पेश किये जाने से बाजार में निराशा का माहौल देखने को मिला और एक समय डॉव जोंस में 200 से अधिक अंकों की गिरावट आ गयी। विश्लेषकों का मानना है कि ये कंपनियाँ अपने क्षेत्र की अन्य कंपनियों की तुलना में बेहतर स्थिति में मानी जा रही थीं। ऐसे में इनके द्वारा ऐसे नतीजे दिये जाने से बाजार में यह भावना है कि संकट वाकई गंभीर है। नाइमेक्स में कच्चे तेल की कीमत 2.45 डॉलर गिर कर 39.91 डॉलर प्रति बैरल तक चली गयी।
मंगलवार की सुबह एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख दिख रहा है। इस समय शंघाई कंपोजिट, जकार्ता कंपोजिट, कॉस्पी, हैंग सेंग और ताइवान वेटेड में 1.5-3% की कमजोरी है। स्ट्रेट्स टाइम्स भी लाल निशान में है, लेकिन इसकी गिरावट 1% से कम है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी वायदा कल एनएसई में निफ्टी के बंद स्तर से लगभग 20-25 अंक नीचे 3,015-20 के आसपास चल रहा है।