फार्मा और हेल्थकेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पिरामल हेल्थकेयर ने मिनराड इंटरनेशनल के अधिग्रहण का फैसला किया है। कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में सूचित किया है कि वह इन्हेलेशन एनेस्थेटिक्स का उत्पादन करने वाली इस अमेरिकी कंपनी की खरीद के लिए तकरीबन 4 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। दोनों कंपनियों के तहत हुए समझौते की शर्तों के तहत पिरामल के अधीन पूर्ण स्वामित्व वाली एक नयी सहायक कंपनी का गठन किया जायेगा और इसमें मिनराड इंटरनेशनल का विलय हो जायेगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रस्तावित विलय के बाद इस संयुक्त कंपनी के विपणन और बिक्री के नेटवर्क का विस्तार 108 देशों में हो जायेगा। अभी कुछ ही दिनों पहले पिरामल ने घोषणा की थी कि वह 20 करोड़ रुपये के निवेश से बद्दी में एक नये उत्पादन संयंत्र की स्थापना करेगी। दोपहर 12.15 बजे बीएसई में पिरामल हेल्थकेयर का शेयर भाव 3.25% की गिरावट के साथ 235.10 रुपये पर था।