शुगर कंपनी बजाज हिंदुस्तान के शेयरों में बढ़त का रुख है। दोपहर के 1.42 बजे इस कंपनी के शेयर 2.65 रुपये या 4.4% की बढ़त के साथ 62.90 रुपये पर है।
बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि इस तेजी के पीछे राहुल बजाज का वह ऐलान है जिसमें कि राहुल बजाल ने कहा है कि वह बजाज हिंदुस्तान कंपनी के अन्य प्रमोटरों से 29% से भी ज्यादा की हिस्सेदारी खरीदेंगे और परिवारिक विवाद के तहत बाद में इसे अपने भाई शिशिर बजाज को स्थानांतरित कर देंगे।