मौजूदा भाव – 2804 रुपये
लक्ष्य भाव - 3550 रुपये
स्टॉक ब्रोकिंग फर्म केआर चोकसी सिक्योरिटीज ने एडुकॉम्प सॉल्युशंस के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म इस कंपनी के शेयरों का लक्ष्य भाव 3550 रुपये निर्धारित किया है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एडुकॉम्प सॉल्युशंस का शुद्ध लाभ साल-दर-साल के आधार पर 86% की वृद्धि के साथ 25.4 करोड़ रुपये हो गया।