पिरामिड साइमीरा थियेटर के शेयर में इस समय कभी हाँ कभी ना की एक दिलचस्प फिल्म चल रही है। भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पिरामिड साइमीरा को कोई भी पत्र भेजे जाने से मना कर दिया है। आज सुबह ही पिरामिड साइमीरा ने बीएसई को जानकारी दी थी कि सेबी ने इसके चेयरमैन पीएस सामीनाथन को पत्र लिख कर शेयरधारकों के लिए एक खुला प्रस्ताव (ओपन ऑफर) लाने को कहा है।
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया था, “कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पी एस सामीनाथन ने यह पुष्टि की है कि उन्हें सेबी ने उन्हें एक सलाह-पत्र (एडवाइजरी) भेज कर खुले प्रस्ताव के जरिये 250 रुपये प्रति शेयर की दर से कंपनी के 20% शेयर खरीदने के लिए 14 दिनों के अंदर प्रॉस्पेक्टस जमा करने को कहा है।“
एक दिन पहले कल सुबह ही कंपनी ने एक्सचेंज को मीडिया में छपी खबरों पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि उसे सेबी से कोई चिट्ठी नहीं मिली है। साथ ही इसने यह भी साफ किया था कि कंपनी के प्रमोटर और सीएमडी पी एस सामीनाथन ने भी इस बारे में सेबी से कोई पत्र नहीं मिलने की पुष्टि की है।
सेबी के खंडन के बाद बीएसई में कंपनी के शेयर 10% के निचले सर्किट की गिरावट के साथ 61.15 रुपये पर आ गये। हालांकि आज सुबह कंपनी की ओर एक्सचेंज को दी गयी जानकारी के बाद इस शेयर में थोड़ी मजबूती दिखी थी और इसका भाव 68.25 तक गया था। दिसंबर की शुरुआत में यह शेयर तकरीबन 35-36 रुपये के स्तर पर था, जहाँ से करीब 135% की उछाल दर्ज कर यह कल सोमवार को 82.90 रुपये के ऊँचे स्तर तक गया था।