भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 241 अंकों की कमजोरी के साथ 9,687 पर रहा। आज के कारोबार में निफ्टी ने 3,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ दिया और यह 70 अंकों की गिरावट के साथ 2,969 पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार को कारोबारी दिन की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और दिनभर बाजार में मुनाफावसूली का माहौल बना रहा।
मंगलवार को सीएनक्स मिडकैप में 2.39% की कमजोरी रही। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 2.58% और स्मॉलकैप में 2.56% की कमजोरी आयी। बीएसई में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 5.8%, रियल्टी में 4.84%, बैंकिंग में 3.76%, कैपिटल गुड्स में 3.6% और धातु में 3% की गिरावट रही। आज बीएसई के सभी क्षेत्रीय सूचकांकों में कमजोरी रही।
यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो सत्यम कंप्युटर्स में 13.5%, जयप्रकाश एसोसिएट्स में 10%, टाटा मोटर्स में 7%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 6%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 5%, लार्सन एंड टुब्रो में 4.9%, डीएलएफ में 4% और आईसीआईसीआई बैंक में 4% की कमी आयी। आज केवल रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 1% की उछाल दर्ज की।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में आज 5.8% की कमजोरी रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट टाइटन इंडस्ट्रीज में रही, जो 77.55 रुपये या 7.68% की कमजोरी के साथ 932.65 रुपये पर बंद हुआ। वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज में 7%, राजेश एक्सपोर्ट में 4%, ब्लू स्टार में 3% और गीतांजलि जेम्स में 2% की गिरावट आयी।
रियल्टी सूचकांक में 4.8% की गिरावट आयी। यूनिटेक में 7.5%, इंडियाबुल्स रियल में 7.3%, अंसल इन्फ्रा में 7%, एचडीआईएल में 6.8%, ऑर्बिट कॉर्पोरेशन में 5.7% और पार्श्वनाथ डेवलपर्स में 4.8% की कमजोरी रही।
बैंकिंग सूचकांक में 3.76% की कमजोरी रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट यस बैंक में आयी, जो 6.50 रुपये या 8% की गिरावट के साथ 73.60 रुपये पर बंद हुआ। ऐक्सिस बैंक में 7%, कोटेक बैंक में 6.7% और आईडीबीआई बैंक में 6.7% की कमजोरी आयी।
धातु सूचकांक में आज 3% की गिरावट आयी। जय कॉप में 8.6%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 6%, सेल में 5.7% और गुजरात एनआरई कोक में 4% की गिरावट आयी।
ऑटो सूचकांक में 2% से अधिक की कमजोरी रही। इस क्षेत्र में टाटा मोटर्स में 7%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 5.3%, भारत फोर्ज में 5% और अशोक लेलैंड में 4.6% की गिरावट रही।