भारतीय ऑटोमोबाइल उत्पादन समिति के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में घरेलू यात्री गाड़ियों की बिक्री 4.21% गिर कर 1,64,469 वाहन हो गयी है।
पिछले साल की समान अवधि में 1,71,703 वाहनों की बिक्री हुई थी। मोटरसाइकिल की बिक्री 11.05% बढ़ कर 8,59, 624 वाहन हो गयी है। पिछले साल 7,74,122 मोटरसाइकिल की बिक्री हुई थी। फरवरी में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 12.76% बढ़ी है। पिछले साल के 12,08,084 वहानों की बिक्री के मुकाबले इस साल 13,62,219 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में भी 19.93% बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2016)