मौजूदा भाव – 158 रुपये
लक्ष्य भाव - 180 रुपये
सेंट्रम ब्रोकिंग फर्म ने फेडरल बैंक के शेयरों में बने रहने की सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म ने इस बैंक के शेयरों का लक्ष्य भाव 180 रुपये निर्धारित किया है। फर्म ने अपनी रिपोर्ट में माना है कि बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) स्थिर है और इसकी संरचना की लागत भी कम है।
बैंक का इंडस्ट्री हाई टायर वन अनुपात करीब 18% है, जो फर्म के विचार में सकारात्मक है। फर्म की रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि बैंक की परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में अनुमान से अधिक गिरावट आती है, तो ऐसे हालात में यह अनुपात बैंक के लिए बेहतर साबित हो सकता है।