शेयर मंथन में खोजें

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन भी जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स 118 अंकों की कमजोरी के साथ 9,569 पर रहा। निफ्टी 52 अंकों की गिरावट के साथ 2,917 पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स दिनभर मात्र 150 अंकों के दायरे में ही घूमता रहा और अंतत: 118 अंक गिरकर बंद हुआ।

आज के कारोबार में निफ्टी के सीएनक्स मिडकैप में 0.68% की गिरावट रही। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.95% की कमी रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.07% की गिरावट आयी। बीएसई में रियल्टी में 4.9%, ऑटो में 2.38%, टीईसीके में 2.28%, धातु में 1.87% और आईटी में 1.86% की कमजोरी रही। पावर, तेल और गैस, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू और हेल्थकेयर में भी हल्की गिरावट आयी।  आज  केवल बैंकिग क्षेत्र के सूचकांक में 1.6% की बढ़त रही।   

यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो टाटा मोटर्स में 8.69%, टीसीएस में 4.5%, विप्रो में 4.3%, एसीसी में 4%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 4%, रिलायंस कम्युनिकेशंस में 4%, सत्यम कंप्युटर्स में 3.8%, भारती एयरटेल  में 3% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.5% की कमी आयी। आज आईसीआईसीआई बैंक में 3%, एसबीआई में 1.7%, रैनबैक्सी लेबोरेटरीज में 1.2% और एचडीएफसी बैंक में 0.65% की मजबूती रही।

आज रियल्टी सूचकांक में 4.9% की गिरावट आयी। यूनिटेक में 12%, एचडीआईएल में 10.7%, इंडियाबुल्स रियल में 6.4%, अंसल इन्फ्रा में 6%, ओमेक्स में 4.9% और ऑर्बिट कॉर्पोरेशन में 4.8% की कमजोरी रही।

ऑटो सूचकांक में 2% से अधिक की कमजोरी रही। इस क्षेत्र में टाटा मोटर्स ने सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की, जो 15.20 रुपये या 8.69% की कमजोरी के साथ 159.65 रुपये पर बंद हुआ। एस्कॉर्ट  में  4.2%,  महिंद्रा एंड महिंद्रा में 4%, भारत फोर्ज में 3%, बजाज ऑटो  में 2.7% और मारुति सुजुकी में 2% की गिरावट रही।

धातु सूचकांक में आज 1% से अधिक की गिरावट आयी। जय कॉप में 5.4%, सेल में 5.3%, इस्पात इंडस्ट्रीज में 4.3%, नेशनल एल्युमिनियम में 3.6% और गुजरात एनआरई कोक में 2.7% की गिरावट आयी।

आईटी सूचकांक में 1.86% की कमजोरी रही। इस क्षेत्र में टेक महिंद्रा ने सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की, जो 18.00 रुपये या 6.7% की कमजोरी के साथ 248.55 रुपये पर बंद हुआ। एचसीएल टेक्नॉलॉजीज  में  6.4%,  एम्फैसिस में 4.8%, टीसीएस में 4.5%, विप्रो  में 4.3% और सत्यम कंप्युटर्स में 3.8% की गिरावट रही।

आज केवल बैंकिंग सूचकांक ने 1% से अधिक की उछाल दर्ज की। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मजबूती कोटेक बैंक ने दर्ज की, जो 17.25 रुपये या 5% की बढ़त के साथ 353.30 रुपये पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक में 3.2% और बैंक ऑफ बड़ौंदा में 3% की कमजोरी आयी।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"