सियाम के आँकड़ो के मुताबिक अप्रैल में घरेलू वाहनों की बिक्री 1.87% बढ़ कर 1,62,566 हो गयी है।
पिछले साल की समान अवधि में 1,59,588 घरेलू वहानों की बिक्री हुयी थी। मोटरसाइकिल की बिक्री 16.24% बढ़ कर 10,24,926 हो गयी है। पिछले साल यानी अप्रैल 2015 में 8,81,743 मोटरसाइकिल की बिक्री हुयी थी। दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 10.92% बढ़ कर 15,60,339 हो गयी है। व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 17.36% बढ़ कर 53,835 यूनिट हो गयी है। (शेयर मंथन, 09 मई 2016)