मौजूदा भाव- 230 रुपये
लक्ष्य भाव- 346 रुपये
सलाह- खरीदें
सेंट्रम ब्रोकिंग फर्म ने पिरामल हेल्थकेयर के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म ने इस कंपनी के शेयरों का लक्ष्य भाव 346 रुपये तय किया है। फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पिरामल हेल्थकेयर द्वारा मिनरॉड इंटरनेशनल की खरीद से न केवल इन्हेलेशन एनेस्थेटिक्स सेगमेंट में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ेगी, बल्कि मिनरॉड के इसमें विलय के बाद के पहले साल से ही पिरामल की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी।
फर्म का मानना है कि इस विलय के बाद कारोबारी साल 2009-10 में कंपनी की आमदनी 6 करोड़ डॉलर बढ़ने की उम्मीद है, जबकि इसके ईपीएस में 0.50 रुपये प्रति शेयर की दर से बढ़ोतरी की संभावना है।