टायर निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सीएट लिमिटेड के शेयरों में आज गिरावट का रुख है। बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में सीएट लिमिटेड ने अपने विभिन्न उत्पादन संयंत्रों में अस्थायी तौर पर उत्पादन बंद करने के बारे में सूचित किया है। बीएसई में दोपहर 1.24 बजे कंपनी का शेयर भाव 1.7% की कमजोरी पर था।
सीएट लिमिटेड ने सूचित किया है कि भंडारों की अधिकता के मद्देनजर मुंबई के निकट भांडुप के संयंत्र को 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक बंद रखा जायेगा, जबकि नासिक के निकट सतपुर के संयंत्र को 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रखने की योजना है।