महंगाई दर में गिरावट का सिलसिला जारी है। 13 दिसंबर को खत्म सप्ताह में महंगाई दर गिरकर 6.61% रह गयी है। गौरतलब है कि इससे पिछले सप्ताह में महंगाई दर 6.64% थी।
13 दिसंबर 2008 को खत्म हुए सप्ताह में खाद्य पदार्थों के सूचकांक में 0.5% तथा ईंधन और पावर सूचकांक में 3.7% की गिरावट आयी है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में महंगाई दर में और गिरावट देखने को मिलेगी।