मिली-जुली खबरों के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में मजबूती रही और डॉव जोंस 47 अंकों की बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहा। आज सुबह एशियाई बाजारों में गिरावट दिख रही है।
फेडरल रिजर्व ने जीएमएसी फाइनेंशियल सर्विसेज को बैंक होल्डिंग कंपनी बनने की अनुमति दे दी। इस अनुमति के बाद जीएमएसी अमेरिकी सरकार से सहायता हासिल करने का पात्र बन गया। इस खबर का बाजार ने स्वागत किया, लेकिन चिंताजनक आँकड़ों के आने का सिलसिला जारी रहा। खुदरा क्षेत्र से संबंधित एक रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिकियों ने इस सीजन में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में उपहारों पर कम धन खर्च किया। आँकड़ों के अनुसार खुदरा बिक्री पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 5.5-8% तक गिर गयी। अधिकांश विश्लेषकों का मानना है कि नवंबर में आयी गिरावट के दौरान ही बाजारों ने अपना निचला स्तर देख लिया है। इस साल में अब केवल तीन कारोबारी दिन बचे हैं और इस हफ्ते बाजारों को उपभोक्ताओं के कान्फिडेंस से संबंधित सर्वेक्षण का इंतजार रहेगा। नाइमेक्स में कच्चे तेल की कीमत 2.36 डॉलर चढ़ कर 37.71 डॉलर प्रति बैरल तक चली गयी।आज सुबह एशियाई बाजारों में कमजोरी दिख रही है। कॉस्पी में 2.5% से अधिक गिरावट है, जबकि शंघाई कंपोजिट करीब 1.5% नीचे है। ताइवान वेटेड, निक्केई और हैंग सेंग में भी कमजोरी है, हालांकि यह 1% से कम है। स्ट्रेट्स टाइम्स में हल्की बढ़त दिख रही है।